सलमान को भाई कह कर बुलाती थीं पूजा:बोलीं- सभी उन्हें भाई कहते थे..इसलिए मैंने भी कह दिया; सलमान के टोकने पर अब SK बुलाती हैं

सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान के नाम से फेमस हैं। हर छोटे-बड़े स्टार उन्हें भाई कह कर बुलाते हैं। उनके साथ पहली बार काम रहीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी उन्हें एक बार भाई कह कर बुला दिया था। पूजा के मुताबिक, सभी लोग उन्हें भाई बुलाते हैं इसलिए उन्होंने भी ऐसा ही किया लेकिन बाद में सलमान ने पूजा से खुद कहा कि वो उन्हें सिर्फ सलमान कह कर बुलाएं।

Apr 19, 2023 - 19:57
 0
सलमान को भाई कह कर बुलाती थीं पूजा:बोलीं- सभी उन्हें भाई कहते थे..इसलिए मैंने भी कह दिया; सलमान के टोकने पर अब SK बुलाती हैं

पूजा अब अपने सलमान से SK के नाम से बातचीत करती हैं।

 उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान जैसे सीनियर अभिनेता को नाम से बुलाना अच्छा नहीं लगता है।

पूजा ने कहा, "पहले मैं सलमान सर बोलती थी, लेकिन उन्होंने मुझे मैम बुलाना शुरू कर दिया। मैंने उनसे इसका इंकार कर दिया।"

सलमान सलाहकारों से खुद को सर कहने से बचाते हैं, लेकिन उन्हें भाई कहना अधिक अनुकूल होता है।

 शायद इसलिए पूजा ने उन्हें SK के रूप में बुलाना शुरू कर दिया।

लगता है कि पूजा इस बात का ख्याल रखती है कि अपने सीनियर कलाकारों को कैसे सम्मानित किया जाए।

Todaynewswala Editor Of Chief Official Account